रिक्शा चालक ने जीत ली ढ़ाई करोड़ की लॉटरी, कहां वर्षों की मेहनत और ईमानदारी आई काम

परोपकार और धर्म में करते हैं यकीन

परोपकार और धर्म के रास्ते पर चलते हुए लोगों को वैसे तो शांति के सेवा किसी और चीज की तमन्ना नहीं रहती है लेकिन जिंदगी मे कुछ पल में उन्हें इसके बदले में खूबसूरत तोहफे देना नहीं भूलती। जिन्दगी का असली मकसद देने में होता है, इस बात पर विश्वास करने वाले लोहगढ़ गांव के गुरदेव सिंह भी समाज के लिए मिशाल जाने जाते हैं।

Join TelegramClick Here For Join Teligram ⬅️
Join WhatsappClick Here For Join WhatsApp Group ⬅️
Follow FacebookClick Here For Facebook Page
Home PageClick Here For Home Page

दरअसल, उन्होंने बैसाखी बंपर में ढाई करोड़ का पहला इनाम जीत लिया है। वह खुद अपने परिवार का पालन पोषण रिक्शा चलाकर करते हैं। जिंदगी ने उन्हें उनकी ईमानदारी का असल ईनाम दिया है जिसके बाद उनकी किस्मत का दरवाजा खुल गया। उन्होंने महज 500 रुपए में ही लॉटरी का टिकट खरीदा था।

रातों-रात बनें करोड़पति, लोगों को हादसे से बचाने के लिए भरते थे सड़कों के गड्ढे

गुरदेव सिंह अपने रिक्शा चलाने का काम पूरा ईमानदारी से करते हैं। साथ ही जहां भी सड़क में खराबी रहा करते थे वे खुद सड़कों के गड्ढे भरते थे। वो सड़क पर चलने वाले लोगो के लिए फरिस्ता के रूप में जाने जाते है। वह लोगों को हादसे से बचाने की कामना करते हैं।

गुरदेव सिंह रातों-रात करोड़पति बनने वालो में से एक हैं। उन्होंने इस जीत पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि ईश्वर ने मेरी मेहनत का इनाम दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं उन पैसों से अपना घर बनबाऊगा तथा अपने पोते-पोतियों को अच्छी शिक्षा दुगा ।

ये भी पढ़े :-

• डायबिटीज को जड़ से खत्म करने के लिए इन 5 ड्रिंक्स का करें सेवन, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

• Money Plant लगाते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना बैंक बैलेंस पूरी तरह होजाएगा खाली

Leave a comment

Join Telegram Group