IPL 2023 का शुभारंभ शुक्रवार की शाम को एक रोमांचक मैच के साथ हुआ । उस मैच में पिछले साल की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम को चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हार का स्वाद चखाया। मुकाबले में जहां एक ओर दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों की झड़ियां लगायी, वहीं दूसरी ओर गेंदबाजों ने भी अपने हुनर का जलवा बिखेर दिया।
आईपीएल हरेक खिलाड़ी के लिए अलग – अलग किस्मत लेकर आता है। कुछ ऐसे बल्लेबाज जो बाउंड्रियां लगा कर हिट हो जाते हैं, तो वहीं दूसरी ओर ऐसे भी गेंदबाजों की जम कर धुलाई हो जाती है। कुछ गेंदबाजों के नाम तो इन लीग में सबसे अधिक बाउंड्रियां खाने के रिकॉर्ड में दर्ज भी हो चुके हैं। जी हां, आज के हमारे इन लेख में हम आपको उस पांच गेंदबाजों के नाम बताने जा रहे हैं, जिसने आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाये हैं।
Join Telegram | Click Here For Join Teligram ⬅️ |
Join Whatsapp | Click Here For Join WhatsApp Group ⬅️ |
Follow Facebook | Click Here For Facebook Page |
Home Page | Click Here For Home Page |
1. युजवेंद्र चहल
इन लिस्ट में यूजी चहल का नाम पांचवे स्थान पर है। आईपीएल में अब तक चहल ने 199 पारियों में 2,592 गेंदें फेंकी है, जिनमे से 158 बार उनकी बॉल पर छक्के लगे हैं। हालांकि लेग स्पिनर यूजी चहल ने 7.57 की इकोनॉमी रेट से 156 विकेट भी चटकाये हैं।
2. रविचंद्रन अश्विन
लिस्ट में चौथे स्थान पर महा अनुभवी लेग स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम भी समलित है, जिन्होंने आईपीएल के अब तक के खेले गये मैच में कुल 158 छक्के खाये हैं। आईपीएल में अश्विन ने अभी तक कुल 170 मुकाबलों में 3,642 गेंदें डाली हैं तथा इसमें 6.93 के इकोनॉमी रेट से 147 विकेट्स भी हासिल कर चुके हैं।
3. रविंद्र जडेजा
शायद ही किन्ही ने इन सूची में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के नाम की उम्मीद किया हो, लेकिन आईपीएल में इन्होंने भी बहुत अधिक छक्के खाने वाले में से एक हैं। 177 मैचों में फेंकी गई अपनी 3,127 बॉल में जडेजा ने 170 छक्के खाये हैं। पिछले वर्ष कप्तान की भूमिका में नजर आये जडेजा ने इस साल सीएसके की ओर से एम एस धोनी की कप्तानी में बतौर ऑलराउंडर ही खेल रहे हैं। हाल ही में इन्होंने नी इंजरी से रिकवरी कर मैदान पर वापसी किया।
4. अमित मिश्रा
आईपीएल में सबसे अधिक छक्के खाने वालो के मामले में अमित मिश्रा दूसरे स्थान पर आते हैं। ये वही खिलाड़ी हैं, जिनके नाम कभी आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ करते था। अमित मिश्रा ने 154 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 175 छक्के खाये हैं।
5. पीयूष चावला
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले के रिकॉर्ड में पीयूष चावला के नाम पहला नंबर पर आता है, जिन्होंने 164 मुकाबले में 182 छक्के खाये हैं। इस लीग में फ़िलहाल चावला मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं, इससे पहले वह लंबे टाइम तक कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं। उस दरमियान उन्होंने कई मैचों में अच्छी गेंदबाजी से केकेआर को जीत की तरह ले गया तथा अपने गेंद के जलवे से जीत भी दिलाई ।
ये भी पढ़े :-
• डायबिटीज को जड़ से खत्म करने के लिए इन 5 ड्रिंक्स का करें सेवन, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर
• Money Plant लगाते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना बैंक बैलेंस पूरी तरह होजाएगा खाली
• रिक्शा चालक ने जीत ली ढ़ाई करोड़ की लॉटरी, कहां वर्षों की मेहनत और ईमानदारी आई काम
• महिलाओं के शर्ट में जेब क्यों नहीं होती है? 99% लोग नहीं दे पाए इस सवाल का जवाब, जानिए इसकी वजह